ऑनलाइन फूड आर्डर कर रहे हैं, तो ये खास बातें रखें याद

 ऑनलाइन फूड आर्डर कर रहे हैं, तो ये खास बातें रखें याद

सेहतराग टीम

कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं लोगों को मार्केट से सामान भी खरीदने में डर लग रहा है। ऐसी स्थिति में लोग ऑनलाइल सामान मंगवा रहे हैं। ऐसे में आपको बता दे कि ऑनलाइन सामान आने पर भी कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ सकता है। जी हां दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी की छूट तो दे दी गई है, लेकिन ऐसे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। इस बीच सबसे जरूरी ये है कि जो लोग ऑनलाइन फूड आर्डर कर रहे हैं, उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे वे संक्रमण के खतरे से बच सकें। फूड पार्सल को घर पर रिसीव करते समय सावघानी बरतने की जरूरत है। डिलीवरी ब्वॉय से सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। पार्सल को सेनेटाइज करें और खाना गरम करके ही खाएं।

पढ़ें- फेविपिरावीर को लेकर सवाल कई हैं, कोरोना की इस कथ‍ित दवा के बारे में जानें खास बातें

ऑनलाइन फूड आर्डर कर रहे हैं, तो ये खास बातें रखें याद (Precautions For Online Order Food During Coronavirus in Hindi):

सैनेटाइज हो रहा या नहीं

  • फूड तैयार करने से पहले रेस्टोरेंट के साथ किचन को सैनेटाइज किया जा रहा या नहीं यह जानकारी जरूर कर लें।
  • फूड तैयार करने वाले कुक और वेटर् का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है या नहीं। यह सब जानकारी करने के बाद ही आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करें।
  • साथ ही यह भी देखें कि रेस्टोरेंट और होटल्स प्रशासन गाइडलाइन्स फॉलो कर रहें हैं या नहीं।

ये सावधानी बहुत जरूरी

  • पार्सल लेते समय डिलीवरी ब्वॉय से सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।
  • पार्सल लेने के बाद फिर से उसे अच्छी तरह सेनेटाइज करें।
  • पार्सल जिस चीज में पैक आया है उसे सावधानी से डिस्पोज़ करें।
  • डिलीवरीमैन जब फोन करे तो बताएं कि उसे डिस्टेंस मेंटेन रखना है।

यह बात कतई न भूलें

  • अपने फूड की डिलीवरी दरवाजे के बाहर ही करवाएं।
  • खाना लेते समय मास्क और हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें।
  • ऑर्डर पर मंगाए गए खाने को पॉलिथीन बैग से ही पकड़े।
  • अगर डिलीवरी ब्वॉय मास्क नहीं पहने है तो डिलीवरी न लें।
  • पेमेंट करने का मोड ऑनलाइन ही रखें। नोट देने से बचें।
  • जैसा फूड आया है वैसे ही न खाएं बल्कि उसे गरम करके खाएं।

कैश नहीं ऑनलाइन पेमेंट का चुनें ऑप्शन

फूड ऑर्डर करने के दौरान इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि पेमेंट ऑनलाइन ही करें। जो आपको रखेगा संक्रमण से दूर।

 

इसे भी पढ़ें-

Coronavirus New Study: कोरोना का ये रूप दूसरे कोविड- 19 से 10 गुना अधिक खतरनाक

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।